महालक्ष्मी माता सभी प्रकार के ऐश्वर्य, सुख संपत्ति की देवी मानी जाती है। विभिन्न अवसरों पर लक्ष्मी माता का पूजन किया जाता है। यदि आप लक्ष्मी माता का पूजन करना चाहते हैं तो इसके लिए यहां लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF प्रदान किया जा रहा है।
दीपावली, लक्ष्मी नारायण पूजा, तुलसी जयंती आदि विभिन्न अवसरों पर लक्ष्मी माता का पूजन किया जाता है। माता लक्ष्मी का पूजन करने से घर में धन से संबंधित सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।
लेकिन जब भी आप घर में लक्ष्मी माता का पूजन करवाएं अथवा स्वयं करें तो विभिन्न बातों का ध्यान अवश्य रखें, जो कि यहां बताई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त लक्ष्मी माता के पूजन में आपको सही सामग्री लानी चाहिए।
यदि आप सही विधि के साथ सही सामग्री के द्वारा लक्ष्मी जी का पूजन करते हैं तो आपको शीघ्र ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
अतः यदि आप लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें। यहां लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड लिंक दिया गया है।
इसके अतिरिक्त यहां हम लक्ष्मी जी की पूजा कैसे करते हैं उसकी विधि क्या है, लक्ष्मी पूजन पर क्या खरीदें, लक्ष्मी जी को कौन सा दीपक जलाना चाहिए तथा लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त इत्यादि लक्ष्मी पूजन से जुड़ी अन्य विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण बातें भी बताई जा रही हैं. अतः यहां बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF
यहां लक्ष्मी जी की पूजा में क्या-क्या सामग्री चाहिए- उसकी पूरी लिस्ट पीडीएफ फाइल दी गई है. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF को डाउनलोड करने से पहले लक्ष्मी पूजन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की आवश्यक बातें जरूर पढ़ लें।
लक्ष्मी जी की पूजा कैसे करते हैं उसकी विधि?
माता लक्ष्मी की पूजा भी अन्य देवताओं के पूजन की तरह ही की जाती है. जिस प्रकार अन्य देवी देवताओं की पूजन में गणेश, गौरी, नवग्रह, षोडश मातृका, पंच लोकपाल, दिगपाल आदि की पूजा की जाती है।
ठीक उसी प्रकार लक्ष्मी पूजन में भी इन सभी कार्यों को संपन्न करके प्रधान देवता के रूप में माता लक्ष्मी, कुबेर एवं भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है।
विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि Laxmi Pujan में भगवान विष्णु तथा कुबेर का भी पूजन करना चाहिए। यदि आप दीपावली के समय लक्ष्मी माता का पूजन करते हैं तो दीपक नाथ भैरव का विशेष पूजन भी जरूर करें।
इन्हें भी देखें 👇
- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल
- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र
- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF
- सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें
लक्ष्मी जी की पूजा में क्या क्या सामग्री चाहिए?
लक्ष्मी जी की पूजा में लगभग वही सामग्री चाहिए होती है जो अन्य पूजन में आवश्यक होती है। षोडशोपचार पूजन सामग्री तो आपको लानी ही होती है। षोडशोपचार पूजन सामग्री देखने के लिए यहां क्लिक करें- संपूर्ण पूजन सामग्री।
इसके अतिरिक्त लक्ष्मी माता की पूजा में कुछ विशेष प्रकार की सामग्री भी उपयोग में लाई जाती है, जिसका पूरा विवरण यहां दिया जा रहा है। Laxmi Puja Samagri List in Hindi
महा लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF
यदि आप दीपावली के समय Laxmi Mata का पूजन कर रहे हैं तो यह बहुत अच्छी बात है. लक्ष्मी पूजन में आवश्यक सभी प्रकार की सामग्री नीचे लिस्ट में दी गई है।
• काष्ठ की चौकी- २
• महा लक्ष्मी की मूर्ति
• गणेश जी की प्रतिमा
• कुबेर जी की मूर्ति
• सोने या चाँदी का सिक्का
• लक्ष्मी यंत्र- Laxmi Yantra (धन लक्ष्मी यंत्र तथा कुबेर यंत्र मंगवाने के लिए यहाँ क्लिक करें- श्री महालक्ष्मी यंत्र व कुबेर यंत्र)
• सरस्वती, लक्ष्मी फोटो
• भगवान विष्णु का चित्र
• कमल के फूल
• कमल के बीज
• कमलगट्टों की माला
• लेखनी, स्याही, पुस्तक
• सुगंधित धूपबत्ती
• दीपक व आरती थाली
• रुई, माचिस, तेल व घी
• शुद्ध गाय का घी
• कलश लोटा
• तांबे की थाली
• 3 मीटर श्वेत वस्त्र
• दो मीटर लाल कपड़ा
• सप्तमृत्तिका
• पंचरत्न, पंचपल्लव
• जटा वाला नारियल
• दूध, दही, शहद, शक्कर, घी स्नान हेतु
• पंचामृत- Panchamrit
• हल्दी पाउडर व गांठ
• रोली रक्तचन्दन
• मौली (कलावा)
• अक्षत (साबुत चावल)
• कर्पूर, नारियल का गोला
• पंचमेवा व पेड़े
• पुष्प व पुष्पमाला, दुर्वा (दूब)
• पान के पत्ते
• सुपारी 24
• मिष्ठान व लड्डू
• अनार तथा केले फल
• शृंगार के वस्त्र साड़ी आदि
• लौंग, इलायची
• केसर- चन्दन, कुंकुम
• पूजा के बर्तन, थाली, कटोरे, लोटे आदि।
• जौ, तिल, हवन सामग्री
हवन सामग्री में क्या-क्या सामान लगता है- यह विस्तार पूर्वक जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं- हवन सामग्री लिस्ट
धन लक्ष्मी यंत्र तथा कुबेर यंत्र मंगवाने के लिए यहाँ क्लिक करें- श्री महालक्ष्मी यंत्र व कुबेर यंत्र
यदि आप लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको नीचे उसका लिंक प्राप्त हो जाएगा। यहां हम आपको लक्ष्मी पूजन विधि मंत्र सहित PDF का लिंक भी प्रदान कर रहे हैं।
इन्हें भी देखें 👇👇
महालक्ष्मी पूजन कैसे करें?
यदि आप घर पर लक्ष्मी माता का पूजन खुद ही करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी होंगी। वैसे तो हम आपको सलाह देंगे कि किसी श्रेष्ठ ब्राह्मण पंडित के द्वारा लक्ष्मी जी का पूजन करवाएं तो बहुत अच्छा रहेगा।
फिर भी यदि आप अपने आप लक्ष्मी का पूजन करते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।
आप चाहें किसी भी जगह से हों, यदि आप अपने घर पर किसी भी प्रकार की पूजा, अनुष्ठान, हवन,कथा, रुद्राभिषेक, नवग्रह शांति पूजा, कालसर्प दोष पूजा, लक्ष्मी पूजन, कथा, भागवत कथा आदि करवाना चाहते हैं तो यहाँ आसानी से पंडित जी से संपर्क कर सकते हैं- हमारा WhatsApp No है. 7070112868
अपने घर में एक चौकी लगाकर उस पर लक्ष्मी की प्रतिमा एवं यंत्र स्थापित करें। उसकी विधि विधान से स्थापना करने के बाद यजमान मूर्ति के सामने बैठे।
दूसरी चौकी पर कलश की स्थापना करें। जिसमें उचित सामग्री आदि डालकर इसका पूजन किया जाता है। एक घी से भरा हुआ दीपक जरूर जलाएं।
एक अन्य चौकी पर नवग्रह देवताओं की स्थापना करें। स्थापना करने से पूर्व रक्त अर्थात लाल एवं पीले तथा सफेद चावलों से नवग्रह का स्वरूप बनाएं। धन लक्ष्मी यंत्र तथा कुबेर यंत्र मंगवाने के लिए यहाँ क्लिक करें- श्री महालक्ष्मी यंत्र व कुबेर यंत्र
इस प्रकार जब आप सारी तैयारी कर लें तो उसके बाद षोडश उपचार पूजा का अनुसरण करते हुए सबसे पहले अपने आप को पवित्र करें। इसके बाद महालक्ष्मी, गणेश, कुबेर आदि का ध्यान करते हुए पूजन प्रारंभ करें।
इन्हें भी देखें 👇👇
लक्ष्मी पूजन पर क्या खरीदें?
लक्ष्मी पूजन के दिन सोना चांदी से बनाए गए आभूषण खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन आप कुछ भी शुभ वस्तुएं खरीद सकते हैं।
सोने चांदी के बर्तन तथा घर का सामान खरीदना भी बहुत उत्तम माना जाता है। नए वस्त्र खरीदना, घर के लिए नये बिस्तर एवं सजावट की चीज भी इस दिन जरूर खरीदनी चाहिए।
लक्ष्मी जी को कौन सा दीपक जलाना चाहिए?
बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि दीपावली पर कौन से तेल का दीपक जलाना चाहिए अथवा लक्ष्मी पूजन में किस तेल का दीपक जलाएं। आपको बता दें कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घी का दिया जलाना चाहिए। यह सबसे अच्छा माना जाता है। शास्त्र में उल्लेख किया गया है कि घी के दीए जलाने से भगवान शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं।
लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त 2023
प्रत्येक वर्ष विभिन्न अवसरों पर लक्ष्मी पूजन किया जाता है। खासतौर पर दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन जरूर करना चाहिए। वर्ष 2023 में 12 नवंबर को कार्तिक मास की अमावस्या तिथि है।
इस दिन प्रदोष काल के समय में लक्ष्मी पूजा करनी चाहिए। 12 नवंबर को बहुत ही शुभ मुहूर्त है। आप चाहे तो 11, 12 एवं 13 नवंबर दोनों दिन लक्ष्मी पूजन व कथा का आयोजन कर सकते हैं. धन लक्ष्मी यंत्र तथा कुबेर यंत्र मंगवाने के लिए यहाँ क्लिक करें- श्री महालक्ष्मी यंत्र व कुबेर यंत्र
लक्ष्मी जी की पूजा के लिए क्या क्या सामग्री चाहिए?
लक्ष्मी जी की पूजा के लिए क्या-क्या सामान अर्थात सामग्री चाहिए। इसकी पूरी लिस्ट ऊपर दी जा चुकी है। यदि आप पीडीएफ के रूप में इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के पीडीएफ विकल्प में जा सकते हैं।
जहां से आप श्री सूक्त हवन सामग्री, लक्ष्मी पूजन हवन सामग्री, लक्ष्मी पूजन विधि मंत्र सहित PDF Sanskrit तथा हिंदी एवं अन्य विभिन्न भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं. Laxmi Pujan Samagri List
इन्हें भी देखें 👇👇
प्रिय पाठकों, इस आर्टिकल में लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF, लक्ष्मी पूजन में क्या-क्या सामग्री चाहिए लक्ष्मी पूजन कैसे करें, Diwali Puja Samagri List in Hindi PDF इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई.
इसके अतिरिक्त Kojagari Laxmi Puja Samagri in Bengali, श्री सूक्त हवन सामग्री, लक्ष्मी पूजन विधि मंत्र सहित PDF लक्ष्मी पूजन से जुड़ी अन्य सहायता या जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। अथवा इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जा सकते हैं.
0 Comments
आपको यह लेख (पोस्ट) कैंसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ। SanskritExam. Com वेबसाइट शीघ्र ही आपके कमेंट का जवाब देगी। ❤