रक्षाबंधन कितने तारीख को है - टाइम, मुहुर्त | रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है | Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat Time , Raksha Bandhan Kab Hai , रक्षाबंधन कब है
इस साल 2022 में रक्षाबंधन किस दिन है। रक्षाबंधन का पर्व 11 को अथवा 12 को। इसको लेकर लोगों के मन में सन्देह बन रहा है। आपकी इसी समस्या और सन्देह को दूर करने के लिए SanskritExam. Com टीम ने एक प्रसिद्ध ज्योतिषी के साथ इस विषय पर चर्चा की।
जिसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य अशोक कुमार शर्मा ने यहाँ इस साल 2022 में रक्षाबंधन कितने तारीख को है - टाइम, मुहुर्त , रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat Time) इस सटीक जानकारी प्रस्तुत की है।
आचार्य अशोक कुमार शर्मा प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं। वे ज्योतिष अलंकार, ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ आदि उपाधियों से विभूषित हैं। आइये, जानते हैं विस्तारपूर्वक कि रक्षाबंधन त्यौहार कब है?
रक्षाबंधन कितने तारीख को है - टाइम, मुहुर्त / Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat Time -
जय श्री कृष्णा। इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व भद्रा से युक्त होने के कारण बहुत से विद्वानों को भी भ्रमित करने वाला है की रक्षाबंधन कब मनाना चाहिए। और राखी बांधने का समय क्या होना चाहिए । क्योंकि भिन्न-भिन्न पंचांगों में भिन्न-भिन्न तारीख दी हुई है जैसे कुछ पंचांग में 11 अगस्त को तथा कुछ पंचांग में 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व लिखा गया है।
शास्त्रानुसार वचन है कि यदि पूर्णिमा के दिन भद्रा अर्थात भद्रा व्याप्त हो और यदि अगले दिन तीन मुहूर्त तक अर्थात 6 घड़ी (2 घंटे 24 मिनट ) तक सूर्योदय के पश्चात तक यदि पूर्णिमा व्याप्त ना हो तो 1 दिन पूर्व ही रक्षाबंधन मनाना चाहिए। तथा भद्रा रहित काल में अर्थात भद्रा समाप्ति के पश्चात जो समय बचे। उसमें रक्षाबंधन करना शुभ एवं मंगलमय होता है । लेकिन इस बार 11 अगस्त वार गुरुवार को प्रातः 10:38 के बाद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है और उसी समय भद्रा भी व्याप्त हो रही है। और यह भद्रा का समय रात्रि 20:51 तक रहेगा अर्थात रात्रि 20:51 के पश्चात रक्षाबंधन करना शुभ एवं मंगलमय रहेगा।
यही बात इंटरनेट पर ,टीवी डिबेट पर तथा और भी बहुत से विद्वान लोग भी यही मानते हैं । कि रक्षाबंधन रात्रि 20:51 के पश्चात करना चाहिए। लेकिन भद्रा के संदर्भ में शास्त्र और बहुत सी बातें बतलाता है। कि यदि भद्रा व्याप्त हो तो उसका विचार तथा परिहार किस प्रकार से करना चाहिए। इस बारे में सभी लोग गूंगे, बहरे बने हुए हैं। क्योंकि भद्रा के संदर्भ में भी शास्त्र ही जानकारी दे रहा है । और आगे चलकर शास्त्र ही भद्रा के संदर्भ में उसके परिहार भी लिख रहा है तो उन परिहारों को मानना भी अति आवश्यक है। अन्यथा शास्त्र के साथ न्याय नहीं हो पाएगा।
अब बात करते हैं की वास्तविकता क्या है आप लोगों से अनुरोध है कि इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि लोग वास्तविकता से परिचित हो सकें। अब आते हैं वास्तविकता पर- मित्रों भद्रा के संदर्भ में शास्त्र कहता है कि यदि मेष, वृषभ, मिथुन और वृश्चिक राशि में चंद्रमा हो तो भद्रा का वास स्वर्ग लोक में होता है ।
इसी प्रकार यदि चंद्रमा कर्क, सिंह एवं कुंभ, मीन राशि में हो तब भद्रा का वास मृत्यु लोक अर्थात पृथ्वी लोक पर होता है। और यदि चंद्रमा कन्या, मकर, धनु और तुला राशि में हो तो भद्रा का वास पाताल लोक में हुआ करता है। और सभी शास्त्रौ मैं यथा मुहूर्त चिंतामणि, मुहूर्त गणपति, मुहूर्त कल्पद्रुम आदि आदि मानते हैं कि यदि भद्रा का वास मृत्यु लोक में हो अर्थात पृथ्वी लोक पर हो तब ही उसका सर्वदा त्याग अर्थात वर्जित करना चाहिए। लेकिन अन्यत्र जैसे पाताल लोक में या स्वर्ग लोक में भद्रा का वास हो तो अशुभ फलदायक नहीं होती है।
क्योंकि शास्त्र का वचन है यदि भद्रा का वास स्वर्ग में स्थित हो तो शुभ होता है तथा पाताल में हो तो धनागम करने वाली होती है। मात्र मृत्यु लोक में जब वह भद्रा का वास् हो तब सभी कार्यों का नाश करने वाली होती है। अन्यथा नहीं जब शास्त्र ने यह बात आगे चलकर कह दी है की भद्रा का वास मृत्यु लोक में ही मात्र विचारणीय एवं वर्जित है। स्वर्ग लोक की और पाताल लोक की भद्रा शुभ फलदायक होती है।
11 तारीख को भद्रा का वास पाताल लोक में है। क्योंकि चंद्रमा मकर राशि में स्थित होगा। इसलिए संपूर्ण दिन ही राखी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से और हंसी खुशी से मनाया जा सकता है। यह भी शास्त्र का ही वचन है। अतः आप सब लोग बिल्कुल भी भ्रमित ना हो और 11 तारीख को बड़ी धूमधाम से सूर्योदय से लेकर रात्रि 21:50 तक सभी बहनें अपने भाइयों के राखी बांध सकती हैं। अर्थात् 2022 में रक्षाबंधन 11 अगस्त को ही है। 12 अगस्त सुबह 7 बजे के बाद इसका मुहुर्त नहीं है।
उसके पश्चात निशीथकाल आरंभ हो जाएगा। निश्चित काल में राखी मानना वर्जित है। और साथ ही 12 तारीख को भी प्रातः 7:05 तक राखी बांधी जा सकती है। रक्षाबंधन का यह पावन पर्व हंसी खुशी के साथ मनाइए। कोई भी दोष नहीं लगेगा।
[[ प्रिय पाठकों, रक्षाबंधन कितने तारीख को है, रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है, Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat Time की यह जानकारी आप भारत की नम्बर 1 एजुकेशनल एवं धार्मिक वेबसाइट SanskritExam. Com पर पढ रहे हैं। ]]
इन्हें भी देखें / क्लिक करें 👇
Click- सैकड़ों धार्मिक PDF book डाउनलोड करें
Click - सनातन धर्म व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें।
Click- सम्पूर्ण पूजन, हवन, मंत्र, तंत्र, वास्तु आदि
Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि
अब यदि भद्रा को समझना है तो इस लेख को पढ़ते रहिए। ज्योतिष शास्त्र में पंचांग का अत्यधिक महत्व है। यह पंचांग 5 अंगों के कारण इसका नाम पंचांग रखा गया है। जिसमें प्रमुख रुप से तिथि, वार, योग, नक्षत्र एवं करण इन पांचों को ही पंचांग कहते हैं। करण ग्यारह होते हैं जिसमें 7 चर करण होते हैं और चार स्थिर करण होते हैं।
इन सात चर करणों में सातवां जो करण हैं । उसे विष्टि करण कहते हैं जिस का दूसरा नाम भद्रा है। जैसे मांगलिक दोष होने पर मांगलिक दोष के परिहार हुआ करते हैं । जैसे बालारिष्ट योगों में बच्चे का जन्म हो तो बालारिष्ट भंग होने के परिहार हुआ करते हैं । जैसे यदि चंद्रमा 6 8 12 भाव में स्थित हो और कृष्ण पक्ष में दिन का जन्म हो तथा शुक्ल पक्ष में रात्रि का जन्म होने पर बालारिष्ट योग भंग हो जाता है।
उसी प्रकार भद्रा व्याप्त होने पर भद्रा के दोषों का भी परिहार हुआ करता है । वही परिहार हमने ऊपर दिया है । जैसे भद्रा के पुँछ काल को सभी शास्त्रकारोँ ने शुभ माना है पुँछ कालका जो परिहार है वह आपत्ति काल में तथा जब भद्रा का वास मृत्यु लोक में हो तब विशेष रूप से विचारणीय होता है। लेकिन 11 तारीख को भद्रा का वास पाताल लोक में होने के कारण धन आगमन उसका शुभफल लिखा होने के कारण हमने उसे शुभ ही माना है।
क्योंकि यही शास्त्र का मत है। उसमें और किसी प्रकार का विचार करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि शास्त्र की सभी बातें शास्त्र के अंतर्गत आती है इसलिए उन्हें बड़ी आस्था श्रद्धा और व्यवहार के आधार पर माननी चाहिए। अन्यथा कुछ भी नहीं मानना चाहिए फिर भी किसी के मन में कोई शंका हो तो संपर्क कर सकता है। धन्यवाद।
आचार्य अशोक कुमार शर्मा
+91+9971743292
धर्मशास्त्र अनुसंधान केंद्र
न्यू पालम विहार, गुड़गांव
Our Youtube Chanel- Acharya Ashok Kumar Sharma
इन्हें भी देखें 👇सावन एवं भगवान शिव से सम्बंधित बातें👇
प्रिय पाठकों, हमें उम्मीद है कि अब आपको रक्षाबंधन कितने तारीख को है - टाइम, मुहुर्त , रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है , Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat Time इत्यादि सब कुछ अच्छे से पता चल गया है। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।
इन्हें भी देखें / क्लिक करें 👇
Click- संस्कृत सीखने के लिए ढेर सारी सामग्री
Click- सैकड़ों धार्मिक PDF book डाउनलोड करें
Click - सनातन धर्म व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें।
0 Comments
आपको यह लेख (पोस्ट) कैंसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ। SanskritExam. Com वेबसाइट शीघ्र ही आपके कमेंट का जवाब देगी। ❤