कारगिल विजय दिवस पर कविता |Best Kargil Poem by Shaba Rao | Poem On Kargil Vijay Diwas In Hindi |Kargil Vijay Diwas Par Kavita, कारगिल विजय दिवस पर शायरी
तेरी मिट्टी में मिल जांवा, गुल बण के मैं खिल जावां- इतनी सी है दिल की आरजू़। जी हाँ, आज हम आपको भारत के उन वीर सपूतों की याद दिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने इस धरती माँ के लिए अपनी अंतिम सांस भी समर्पित कर दी।
जी हां, भारत की नंबर वन इस SanskritExam. Com वेबसाइट में आप सभी का हार्दिक स्वागत है. आज की इस कविता श्रृंखला में कारगिल विजय दिवस पर कविता प्रस्तुत की जा रही है. आपको पता होगा कि प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इसकी पूरी गाथा आपने जरूर सुनी ही होगी. यदि नहीं भी सुनी हो तो आज इस कविता के माध्यम से आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा.
कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों की याद दिलाने वाली, कारगिल विजय दिवस पर यह एक बेहतरीन कविता आपको इतिहास के पन्ने खोलकर बता देगी। यह कविता- काव्य लेखन में निपुण, विशेष कवयित्री सुश्री शबा राव द्वारा लिखी गई है। इस कविता में कारगिल विजय दिवस एवं कारगिल के वीर जवानों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है.
प्रिय पाठकों, यदि आप भी अपनी कोई कविता, लेख या संस्कृत कविता भारत की नम्बर 1 इस SanskritExam. Com वेबसाइट पर प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर हमें मैसेज भेजें। अथवा इस वेबसाइट में कांटेक्ट पेज में जाकर हमसे डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते हैं।
आइए, Shaba Rao द्वारा लिखी गयी, आज की इस जोश जगाने वाली एवं शहीदों का स्मरण दिलाने वाले कारगिल विजय दिवस पर कविता (Poem On Kargil Vijay Diwas In Hindi) को पढ़कर अपने उन वीर जवानों को याद करिए, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों को भी निछावर कर दिया और जिनकी बदौलत आज हम सभी लोग आजादी के उत्सव मनाते आ रहे हैं। (Kargil Vijay Diwas Par Kavita, कारगिल विजय दिवस पर शायरी व कविता)
कारगिल विजय दिवस पर कविता /Poem On Kargil Vijay Diwas In Hindi
इन्हें भी देखें 👇
Click- गर्मी (ग्रीष्म ऋतु) पर बेहतरीन कविता
Click- सच्चे प्रेम पर हृदयस्पर्शी कविता
Click - बेटी पर दिल को छू लेने वाली कविता
Click- केशव सोनी द्वारा लता मंगेशकर पर कविता
Click - चार- चार लाइन की सुन्दर कविता व शायरी
Click - भ्रष्टाचार पर जबरदस्त कविता by National Poet Sandeep Kothari
Click- पढाई में मन न लगे तो, करें ये उपाय
Click- नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करें
Click- छात्रों के लिए पढाई का शक्तिशाली मंत्र
Click- पढाई में मन लगाने का अद्भुत मंत्र
शबा राव द्वारा रचित कारगिल दिवस पर कविता का भावार्थ
उपरोक्त कारगिल विजय दिवस पर कविता / Poem On Kargil Vijay Diwas In Hindi में सुश्री शबाराव ने कारगिल युद्ध की पूरी पृष्ठभूमि को सुंदर व सरस शैली में प्रस्तुत किया है। कारगिल युद्ध किसके बीच में हुआ था, क्यों हुआ था, इन सभी बातों की जानकारी सुंदर काव्य पंक्तियों के द्वारा प्रस्तुत की गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुश्री शबा राव (Miss Shaba Rao) काव्य लेखन में बहुत ही निपुण हैं। इनकी कविताएँ गागर में सागर भरने जैंसी होती हैं। इन्हें सद्यस्क कवयित्री कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। किसी भी विषय पर यह तत्काल कविता लिखने में बहुत निपुण हैं।
इनका नाम शबा राव है। ये 5 वर्षो से लिख रहे /रही हैं। इनकी उच्च शिक्षा B. S. M degree collage, Roorkee (Haridwar ) से पूर्ण हुई है। ये बहेड़ी राजपूतान, जिला हरिद्वार, तहसील रुड़की (उत्तराखंड ) की निवासी हैं। इनको कविताएं और शेरो शायरी लिखना बहुत पसंद है। इनकी अनेकों कविताएं अब तक प्रकाशित हो चुकी हैं। अमर उजाला के काव्य पोर्टल पर भी इनकी विभिन्न कविताएं प्रकाशित हैं।
प्रिय पाठकों, कविता की इस शृंखला में आज की यह- कारगिल विजय दिवस पर कविता (Poem On Kargil Vijay Diwas In Hindi) निस्संदेह भारतभूमि के उन वीर सपूतों का स्मरण दिलातिओ है, जिन्होंने अपनी जान को हथेली पर रखकर इस वसुन्धरा माँ के लिए कुर्बान कर दिया।
यदि आप भी एक कवि हैं और अपनी किसी भी प्रकार की कविता या लेख भारत की नम्बर 1 एजुकेशनल वेबसाइट इस SanskritExam. Com पर फ्री में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर हमें मैसेज करें अथवा इस वेबसाइट के Contact Page में जाकर हमसे डायरेक्ट सम्पर्क कर सकते हैं।
इन्हें भी देखें 👇👇
0 Comments
आपको यह लेख (पोस्ट) कैंसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ। SanskritExam. Com वेबसाइट शीघ्र ही आपके कमेंट का जवाब देगी। ❤