उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित| UK Sanskrit Board Result 2022 Class 10 & Class 12

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित- लड़कियों ने मारी बाजी | UK Sanskrit Board Result 2022 Class 12 & 10

क्या आप भी संस्कृत बोर्ड के परीक्षार्थी हैं That आपका कोई सगा संबंधी छोटा भाई, बड़ा भाई छोटी बहन आदि संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुई थीं तो आज की जानकारी आपके लिए कुछ खास है। 

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड के द्वारा संस्कृत बोर्ड परीक्षार्थियों का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। हाल ही में उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। उसके बाद शीघ्र ही संस्कृत शिक्षा बोर्ड का भी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। 

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में यह संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस वर्ष संस्कृत शिक्षा बोर्ड में लड़कियों ने बड़ी बाजी मारी है। 

आइए जानते हैं इस बार उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत Class 10 एवं Class 12 में अर्थात पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में किसने टाॅप किया (Uk Sanskrit Board Result)


UK Sanskrit Board Result 2022 

इस साल 2021-22 के अंतर्गत संस्कृत शिक्षा बोर्ड में पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष अर्थात हाई स्कूल में 88.17 प्रतिशत तथा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष यानी इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं में 95.65 प्रतिशत परीक्षाफल रहा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष 2021- 22 के सत्र में संस्कृत शिक्षा बोर्ड में पूर्व मध्यमा अर्थात हाई स्कूल के अंतर्गत कुल 702 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं। 

वहीं उत्तर मध्यमा यानी इंटरमीडिएट के अंतर्गत कुल 844 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम 9 जून 2022 को घोषित कर दिया गया है। आइए जानते हैं किसने किया टॉप


UK Sanskrit Board Result 2022 Class 10th

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत कक्षा दसवीं अर्थात पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष हाई स्कूल में देहरादून स्थित शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय की छात्रा रिंकी बरिहा ने 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया। 

वहीं हैरानी की बात तो यह है कि इस विद्यालय से इस बार संस्कृत शिक्षा बोर्ड में क‌ई लड़कियों ने 10वीं एवं 12वीं दोनों कक्षा में बाजी मारी है। 

मनीष रयाल, श्री वेद महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्र 83 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे तथा तीसरे स्थान पर फिर से श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की छात्रा ओमिति साहु ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारी।

  • पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष – 2022
  • सम्मिलित छात्र संख्या-702

  • उत्तीर्ण छात्र संख्या - 619

  • उतीर्ण प्रतिशत- 88.17


इन्हें भी देखें 👇

Clickसंस्कृत के इन रहस्यों से वैज्ञानिक भी हैरान

Clickसनातन धर्म के हैरान करने वाले रहस्य

Clickज्योतिष व स्वप्नशास्त्र की गूढ बातें

Clickपूजन, हवन व व्रत कथाओं की जानकारी

Clickदुनिया की प्राचीन भाषा- संस्कृत सीखें

Click- UPSC Topper 2021 श्रुति शर्मा की सफलता के राज

Click- इस मुस्लिम छात्रा ने संस्कृत में जीते 5 गोल्ड मेडल



UK Sanskrit Board Result 2022 Class 12th

कक्षा 12वीं अर्थात् उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष यानी इंटरमीडिएट के अंतर्गत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय की छात्रा शिवि राणा ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया। 

श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल से छात्र हिमांशु भट्ट ने 84 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बिग्रेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ पौड़ी के छात्र अनुराग बडोला ने  83.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

  • उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष- 2022
  • सम्मिलित छात्र संख्या 829

  • उत्तीर्ण छात्र संख्या -793

  • उतीर्ण प्रतिशत- 95.65


इन्हें देखें / क्लिक करें 👇


प्रिय पाठकों, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम की इस जानकारी को अपने मित्रों तक अवश्य पहुंचाएं एवं यदि आपका कोई सगा संबंधी भाई-बहन इस बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो तो उन तक इस जानकारी को जरूर जरूर शेयर करें। 

इसके अलावा विभिन्न संस्कृत की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एवं संस्कृत बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें- इसके लिए आप इस वेबसाइट के में जा सकते हैं अथवा हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद। 

यदि आपको संस्कृत सिलेबस एवं पुराने पेपर, मॉक टेस्ट, नोट्स आदि सामग्री चाहिए हो तो आप इस टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं।  👉 Join Telegram 👈


Post a Comment

0 Comments