PGT Sanskrit Syllabus PDF | UP PGT Sanskrit Syllabus , Question Paper, Mock Test, Notes| यूपी पीजीटी संस्कृत सिलेबस
क्या आप भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी पीजीटी संस्कृत परीक्षा का सिलेबस प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं।
आप सभी का भारत की नंबर वन संस्कृत वेबसाइट संसद SanskritExam. Com में हार्दिक स्वागत है। इस वेबसाइट पर सैकडो़ संस्कृत परीक्षाओं का सिलेबस उपलब्ध है।
आज के इस आर्टिकल में हम यूपी पीजीटी संस्कृत सिलेबस - UP PGT Sanskrit Syllabus प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों के पीजीटी संस्कृत सिलेबस का लिंक भी यहां दिया जा रहा है।
साथ ही यदि आप UP PGT Sanskrit Question Paper PDF , PGT Sanskrit Online Mock Test , यूपी पीजीटी संस्कृत बेस्ट बुक , यूपी PGT Sanskrit Eligibility इत्यादि जानना चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी भी यहां दी गई है। अतः इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़ते रहिए।
UP PGT Sanskrit Syllabus PDF in Hindi
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा लगभग प्रतिवर्ष पीजीटी यानी प्रवक्ता की वैकेंसी निकाली जाती है। जिसमें संस्कृत विषय से भी वैकेंसी निकलती है।
यदि आप UP PGT Sanskrit Syllabus डाउनलोड करना चाहते हैं अथवा देखना चाहते हैं तो नीचे यूपी पीजीटी सिलेबस दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UP PGT Sanskrit Syllabus 2021 अथवा यूपी पीजीटी संस्कृत सिलेबस 2022 या 2020 आदि सभी वर्षों के पाठ्यक्रम में कोई अंतर नहीं है।
यदि भविष्य में UP PGT Sanskrit Syllabus में किसी भी प्रकार का बदलाव होता है तो वह SanskritExam. Com वेबसाइट पर तुरंत ही अपडेट कर दिया जाता है।
इसके लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आइए, यूपी पीजीटी संस्कृत सिलेबस देखने से पहले यूपी पीजीटी संस्कृत योग्यता ( PGT Sanskrit Eligibility ) जान लीजिए।
UP PGT Sanskrit Eligibility
यदि आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा निकाली जाने वाली प्रवक्ता की भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी योग्यता जरूर पता होनी चाहिए। यूपी पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन अर्थात एम. ए. होना जरूरी है।
जिस भी विषय से आप आवेदन करना चाहते हैं। उस विषय में आपका एम.ए. होना अनिवार्य है। इसके अलावा यूपी पीजीटी में B.Ed आदि की अनिवार्यता नहीं होती है। वहीं यूपी पीजीटी संस्कृत योग्यता की बात करें तो इसके लिए आपके पास संस्कृत विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
इससे अतिरिक्त यदि आप पीजीटी संस्कृत के बारे में अधिक जानकारी जानना लेना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के मेनूबार में पीजीटी सेक्शन में जा सकते हैं। नीचे यूपी पीजीटी संस्कृत का सिलेबस दिया गया है। इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
इन्हें भी देखें 👇
Click- यूपी TGT आदि परीक्षाओं का सिलेबस PDF
Click- PGT आदि परीक्षा हेतु संस्कृत व्याकरण नोट्स
Click- PGT आदि परीक्षाओं हेतु सैकड़ों Mock Test
Click- पीजीटी आदि विभिन्न संस्कृत परीक्षाओं के लिए फ्री नोट्स
UP PGT Sanskrit Syllabus 2022
यूपी पीजीटी संस्कृत सिलेबस
खण्ड क - साहित्य परिचय (गद्य, पद्य, एवं नाटक) निम्न ग्रन्थों के निर्धारित अंकों के आधार पर शब्दार्थ, सूक्तियों के भावार्थ, शब्दों की व्याकरणात्मक टिप्पणी, चरित्र चित्रण तथा ग्रन्थकर्ता का परिचयः-
गद्यकाव्य, खण्डकाव्य, महाकाव्य एवं नाट्यकाव्य के उद्भव और विकास का सामान्य परिचय। खण्ड ख- संस्कृत वाङमय में प्रतिबिम्बित भारतीय दर्शन इस खण्ड मेंश्रीमद्भागवद्गीता, तर्कभाषा, साख्यकारिका तथा वेदान्तसार के अनुसार प्रमुख दार्शनिक सिद्धान्तों का सामान्य परिचय। खण्ड ग- काव्यशास्त्र (साहित्य दर्पण एवं काव्य प्रकाश के अनुसार), काव्य लक्षण, प्रयोजन, शब्दवृत्तियां, ध्वनि, रस एवं निम्नलिखित अलंकारों का परिज्ञान- अनुप्रास, यमक श्लेष, उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, सन्देह, भ्रान्तिमान्, अतिशयोक्ति, स्वभोक्ति विरोभास व पारिसंख्या। खण्ड घ- भाषा विज्ञान एवं व्याकरण भाषा का उद्भव एवं विकास, ध्वनि परिवर्तन तथा अर्थ परिवर्तन, सभी गणों की प्रतिनिधि धातुओं का दसों लकारों में रूप (लघु सिद्धांत कौमुदी के अनुसार) सिद्धांत कौमुदी के आधार पर सभी कारकों, विभक्तियों एवं समास का प्रक्रियात्मक ज्ञान। निम्नलिखित प्रत्ययों का प्रयोगात्मक ज्ञान- कृत् , तव्यत्,अनीयर, यत्, धंश, तृच्, क्त, क्तवतु, क्त्वा, ल्यप्, शतृ, शानच्, तुमुन् तद्धित- अक्, क्तुप, मतुप्, ढक्, ढकी, फक्, ख, यत् एवं छः स्त्रीप्रत्यय- टाप्, डाप, ङीप, ङीन् विशेष- उक्त प्रत्यय लघु सिद्धान्त कौमुदी के आधार पर प्रेष्टव्य हैं। खण्ड ङ् - रचना एवं पारिभाषिक शब्द (क) संस्कृत सुभाषित एवं सूक्तियों का परिज्ञान, अशुद्धि परिमार्जन और वाक्य परिवर्तन। (ख) नाटक में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दों का ज्ञान। |
यूपी पीजीटी संस्कृत सिलेबस ऊपर अच्छे ढंग से स्पष्ट किया गया है। आप इसे अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा अन्य विभिन्न संस्कृत प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस, माॅक टेस्ट, पुराने पेपर, नोट्स सामग्री आदि प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट के मेनूबार या होमपेज में पधारें।
इन्हें भी देखें 👇
Click- PGT आदि परीक्षा हेतु संस्कृत व्याकरण नोट्स
Click- PGT आदि परीक्षाओं हेतु सैकड़ों Mock Test
Click- पीजीटी आदि विभिन्न संस्कृत परीक्षाओं के लिए फ्री नोट्स
Click- सरलता से संस्कृत सीखने हेतु- रोचक सामग्री
Click- सनातन धर्म के हैरान करने वाले रहस्य
Click- ज्योतिष सीखें व स्वप्नशास्त्र की गूढ बातें
Click- पूजन, हवन व व्रत कथाओं की जानकारी
Click- सैकडों संस्कृत/हिन्दी मनपसंद PDF डाउनलोड करें
👆👆👌📘🌲🌳🌹🌻👆👆
PGT Sanskrit Online Mock Test
यूपी पीजीटी संस्कृत व अथवा किसी भी राज्य की पीजीटी संस्कृत परीक्षा के लिए यदि आप ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर ढेर सारे मॉक टेस्ट उपलब्ध है।
आप आसानी से फ्री में इन मॉक टेस्ट का आनंद ले सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। पीजीटी संस्कृत आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के मॉक टेस्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें- 👉 PGT आदि परीक्षाओं हेतु सैकड़ों फ्री Mock Test 👈
PGT Sanskrit paper / UP PGT Sanskrit Question Paper PDF
यदि आप यूपी पीजीटी संस्कृत के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करना चाहते हैं। अथवा यूपी टीजीटी संस्कृत के पुराने पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं या अन्य किसी भी राज्य की पीजीटी संस्कृत परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करना चाहते हैं
तो इस वेबसाइट के मेनूबार अथवा होम पेज में जाकर क्वेश्चन पेपर वाले सेक्शन को क्लिक करें। वहां आप आसानी से यूपी पीजीटी संस्कृत यूपी टीजीटी संस्कृत आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पुराने वर्षों के सभी प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एवं किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं। इस टेलीग्राम ग्रुप में 3,000 से ज्यादा सदस्य आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। 👉 Join Telegram 👈
इन्हें भी देखें 👇
Click- PGT आदि परीक्षा हेतु संस्कृत व्याकरण नोट्स
Click- PGT आदि परीक्षाओं हेतु सैकड़ों Mock Test
Click- पीजीटी आदि विभिन्न संस्कृत परीक्षाओं के लिए फ्री नोट्स
0 Comments
आपको यह लेख (पोस्ट) कैंसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ। SanskritExam. Com वेबसाइट शीघ्र ही आपके कमेंट का जवाब देगी। ❤