मां काली को प्रसन्न करने का मंत्र- चमत्कारी मंत्र | माँ काली की पूजा विधि व प्रसन्न करने का मंत्र - कालरात्रि पूजा व मंत्र
मां काली का नाम मात्र लेने से ही सभी संकट दूर हो जाते हैं मां काली के नाम श्रवण से दुष्ट राक्षस भूत प्रेत आदि भागने लगते हैं मां काली का स्वरूप इतना भयंकर है इनको देखकर हर कोई डरने लगता है
नव दुर्गा की सभी रूप में मां काली सबसे भयंकर एवं विकराल मानी जाती है मां काली भले ही भयंकर जरूर प्रतीत होती हैं लेकिन अपने भक्तों के लिए यह सदैव वरदान देने वाली होती है मां काली का कोई सच्चा भक्त हो तो उसे मां काली अपने बच्चे के समान प्रेम करती है
इसका एक सटीक उदाहरण है रामकृष्ण परमहंस जो आज से सौ दो सौ साल पहले की ही बात है रामकृष्ण परमहंस मां काली के एक ऐसे सच्चे भक्त थे जोकि मां काली को बुलाया करते हैं और मां काली उनके बुलाने से आ जाती थी मां काली उनसे इतना प्रसन्न रहती थी कि स्वयं माता उनको अपने हाथों से भोजन भी कराती थी यह एक हैरान करने वाली बात है
जी हां यदि आपको रामकृष्ण और मां काली के बारे में पता नहीं है और मां काली एवं रामकृष्ण के बीच की भक्ति का रहस्य पता नहीं है तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं। माँ काली को बुलाने की सच्ची घटना खैर आज हम आपको बताने वाले हैं मां काली को प्रसन्न करने का मंत्र।
यदि आप भी मां काली के सच्चे भक्त हैं अथवा नवरात्रि आदि किसी भी पर्व में मां काली की पूजा कर रहे हैं तो आपको मां काली को प्रसन्न करने का मंत्र अवश्य जानना चाहिए वैसे तो मां काली के बहुत सारे मंत्र हैं लेकिन इन सभी मंत्रों में कौन सा मंत्र प्रभावी है कौन सा मंत्र चमत्कारिक है इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए
हम आपको एक ऐसा प्रभावी मंत्र बता रहे हैं जिससे मां काली अवश्य ही प्रसन्न होती हैं आइए आप भी मां काली की उपासना करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ते रहिए
काली माता को खुश कैसे करे?
अक्सर मां काली के भक्तों के मन में अथवा सामान्य लोगों के मन में भी यह जिज्ञासा होती है कि मां काली को खुश करने के उपाय क्या हैं जी हां हम आपको बताते हैं मां काली को खुश कैसे किया जा सकता है मां काली एक ओर सबसे भयंकर विकराल देवी है तो वहीं दूसरी ओर अपने भक्तों के लिए बहुत ही साधारण एवं ममतामई करुणामई माता भी है
जिस भक्त पर मां काली की कृपा हो गई उसके लिए संसार में कोई भी वस्तु दुर्लभ नहीं रह जाती हैं और उसको इस संसार में किसी भी चीज का भय नहीं रह जाता है माता काली को खुश करने के लिए उनकी तन मन धन से भक्ति करनी चाहिए।
तन मन धन सब कुछ है तेरा इस भाव से मां काली के चरणों में समर्पित हो जाना चाहिए नवरात्रि के पर्व में तो मां काली के लिए उपवास रखना चाहिए और 9 दिन तक उनका पाठ करना चाहिए
शुक्रवार के दिन भी मां काली का विशेष पूजन किया जाता है अतः शुक्रवार के दिन भी मां काली की पूजा अवश्य करें। मां काली की पूजा को बेहतर बनाने के लिए तथा मां काली को प्रसन्न करने के लिए उनके भोजन का भी पता होना चाहिए।
मां काली का भोग क्या है?
मां काली को धूप दीप नैवेद्य फूल तिलक चंदन सिंदूर काजल श्रृंगार आदि से सजाना चाहिए मां काली को चना एवं हलवे का भोग भी लगाना चाहिए।
कुछ भक्त मां काली को मदिरा अर्थात शराब का भी भोग लगाते हैं लेकिन ध्यान रहे आप जिस भाव से मां की भक्ति कर रहे हैं वह महत्वपूर्ण है अतः शराब का भोग लगाना सभी के लिए सामान्य नहीं है
शराब की जगह में मां काली को अनार का रस बहुत ही प्रिय है अतः काली माता को अनार का रस अवश्य पिलाएं। आइए अब हम आपको बताएंगे मां काली को प्रसन्न करने का मंत्र एवं मां काली की पूजा विधि
मां काली को प्रसन्न करने का मंत्र
सामान्यतः मां काली को प्रसन्न करने के बहुत सारे मंत्र हैं। इनमें से कुछ मां काली के बीज मंत्र हैं। कुछ मां काली के जप मंत्र भी हैं। मां काली के आवाहन मंत्र तथा ध्यान मंत्र भी इनमें शामिल हैं।
बीज मंत्रों का पाठ बिना गुरु के नहीं करना चाहिए सामान्य स्थिति में मां काली के ध्यान मंत्रों का प्रयोग ही करना चाहिए क्योंकि बीज मंत्र एवं गुप्त मंत्र बहुत ही चमत्कारिक होते हैं।
यदि इनका गलत तरीके से उच्चारण हो गया तो इसका बहुत बड़ा दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। अतः पहले किसी गुरु से इन मंत्रों का उच्चारण जरूर सुन ले एवं उनसे दीक्षा लें। मां काली को प्रसन्न करने की कुछ विशेष मंत्र निम्नलिखित हैं
माँ काली को प्रसन्न करने का बीजमंत्र
ॐ नमः ऐं क्रीं क्रीं कालिकायै स्वाहा।
ॐ नमः आं आं क्रों क्रों फट स्वाहा कालिका हूं।
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कालिकायै नमः।।
ॐ भद्रकाल्यै महाकाल्यै महाशक्तै नमः।।
माँ काली को प्रसन्न करने का ध्यान मंत्र
ॐ जयन्ती मंगलाकाली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
ॐ कालरात्रिमर्हारात्रिर्मोहरात्रिश्च दारुणा।
त्वं श्रीस्त्वं ह्रीस्त्वं बुद्धिर्बोधलक्षणा।।
माँ काली की पूजा विधि
सामान्य भक्त भी मां काली की पूजा कर सके इसके लिए हम मां काली की सरल एवं प्रभावी पूजा विधि बताने जा रहे हैं। यदि आप महाकाली का विशेष अनुष्ठान करवाना चाहते हैं। नवरात्रि पर्व के दौरान महाकाली की पूजा करवाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। मां काली की पूजा विधि सरल रूप से निम्न प्रकार है।
- मां काली की पूजा रात को करें।
- रात के समय स्नान आदि से निवृत हो जाएं।
- शुद्ध स्थान पर एक आसन लगाकर बैठ जाएं एवं मां काली को भी एक सुंदर से लाल आसन पर विराजित कर दें।
- मां काली के साथ में भगवान गणेश को भी रखें यदि गणेश भगवान की मूर्ति अथवा फोटो ना हो तो सुपारी के रूप में भी गणेश जी को रख सकते हैं।
- मां काली के साथ काल भैरव की पूजा करने से विशेष फल मिलता है। अतः दीपक के रूप में काल भैरव की पूजा अवश्य करें।
- सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें उसके बाद काल भैरव अर्थात दीपक नाथ भैरव की पूजा करें।
- इसके पश्चात मां काली की विधि विधान से पूजा करें। षोडशोपचार से मां काली को प्रसन्न करें। मां काली का महा अभिषेक स्नान करवाएं।
- मां काली का स्नान करवाने के बाद उनको तिलक चंदन सिंदूर आदि से सजाएं।
- महाकाली को चुनरी काजल इत्र आदि भी चढ़ाएं।
- इसके पश्चात महाकाली को दिव्य भोग लगाएं और पुनः मां काली की आरती एवं मंत्र पुष्पांजलि करें।
- अंत में मां काली से क्षमा प्रार्थना मांगते हुए मां काली की परिक्रमा एवं उनको साष्टांग प्रणाम करें।
इस प्रकार यह एक सामान्य भक्तों के लिए मां काली की पूजा विधि है। विधि विधान से मां काली की पूजा करवाने के लिए किसी ब्राह्मण श्रेष्ठ को बुलाना अनिवार्य है। अतः आप मां काली की यथा विधि पूजा करवाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं।
इन्हें भी देखें 👇👇
मां काली का दिन कौन सा होता है?
सामान्य रूप से मां काली की पूजा किसी भी दिन की जा सकती है सच्चे भक्त किसी भी दिन पूजा कर सकते हैं विशेष रूप से मां काली की पूजा शुक्रवार के दिन काफी प्रभाव युक्त मानी जाती है नवरात्रि में सप्तमी तिथि के दिन कालरात्रि का विशेष दिन होता है
अतः इस दिन तो मां काली के भक्तों को मां काली की पूजा बिल्कुल ही करनी चाहिए इससे मां काली अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाती है एवं अपने पुत्र समान अपने भक्तों को अभय वरदान दे देती है।
जय मां काली महाकाली दुर्गा भवानी तेरी सदैव जय हो। प्यारे भक्तों आज के इस आर्टिकल में हमने मां काली को प्रसन्न करने का मंत्र, मां काली की पूजा विधि एवं मां काली से जुड़े कुछ विशेष रहस्य आपको बताए। हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपके लिए उपयोगी हुआ होगा। कमेंट में जय मां काली अवश्य लिखें। धन्यवाद। कालरात्रि पूजा व मंत्र
Click - सनातन धर्म व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें।
Click- सम्पूर्ण पूजन, हवन, मंत्र, तंत्र, वास्तु आदि सीखें
Click- ज्योतिष सीखें- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि
0 Comments
आपको यह लेख (पोस्ट) कैंसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ। SanskritExam. Com वेबसाइट शीघ्र ही आपके कमेंट का जवाब देगी। ❤