नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए- ज्योतिष रहस्य 🤔
मेरी नौकरी कब लगेगी, सरकारी नौकरी लगेगी या प्राइवेट, मेरे जीवन में क्या क्या कष्ट होंगे, अच्छी सैलरी वाली नौकरी कब लगेगी, नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए, कौन से देवता की पूजा करने से जल्दी नौकरी लग सकती है- इत्यादि व्यक्तिगत सवाल आप सभी के मन में भी अवश्य होते होंगे।
आज हम इन्हीं सवालों का जवाब आपको देने वाले हैं। इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और जीवन की एक नयी दिशा मिलेगी। वैंसे आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि आपको नौकरी, विवाह, भविष्य, तलाक , रोग आदि किसी भी प्रकार का कष्ट हो तो आप हमसे ज्योतिष का सटीक परामर्श ले सकते हैं।
इसके लिए वेबसाइट के मेनूबार या होमपेज पर जाकर हमारे व्हाटसप लिंक पर क्लिक करें। चलिए- आज के लेख को शुरु करते हैं और जानते हैं कि आखिर नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए। 👇
इसे भी दबाएँ- कलियुग में कौन से भगवान की पूजा करनी चाहिए - रहस्यमय
इसे भी दबाएँ- रामायण के रचयिता कौन थे? सच्चाई जान लो 💚
नौकरी और देवता का संबंध 🤔
हिंदू धर्म में बहुदेववाद के रूप में विभिन्न मनोकमानाओं की पूर्ति के लिए विभिन्न देवी देवताओं की पूजा करने की एक दीर्घ परम्परा अनादि काल से चली आ रही है।
जब आपके मन में यह जिज्ञासा होती है कि नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए, तो इस जिज्ञासा की शान्ति के लिए यह समझना जरूरी है कि नौकरी और देवता पूजा का क्या संबंध है।
नौकरी अर्थात व्यवसाय, भविष्य, कारोबार आदि। हर इंसान चाहता है कि उसकी अच्छी नौकरी लगे। नौकरी अर्थात् अच्छा कारोबार, व्यवसाय पाने के लिए भगवान (देवता) की पूजा करना बहुत फलदायक होता है।
यह बात बिल्कुल सत्य है। जब हम किसी देवता की पूजा किसी विशेष उद्देश्य के लिए करते हैं तो हमारी वह इच्छा जरूर पूर्ण हो जाती है। अब सवाल यह होता है कि नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए, तो आइये, जानते हैं। 👇
इसे भी दबाएँ- औरतों को शनिदेव की पूजा करनी चाहिए या नहीं- जाने राज़ 💚
इसे भी दबाएँ- भगवान का मुख किस दिशा में होना चाहिए- रहस्य 💚
नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए
भविष्य, कारोबार, व्यवसाय, अच्छी Job पाने के लिए किस देवता की पूजा करें - सामान्य रूप से इस सवाल का कोई एक मात्र जवाब नहीं है। नौकरी पाने के लिए किसी भी देवता की पूजा कर सकते हैं जिसको आप मानते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आप भगवान शिव को मानते हैं तो उन्हीं महाकाल शिव की पूजा करें। वो सबकी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। क्षणे रुष्टः, क्षणे तुष्टः (पल भर में प्रसन्न व पल भर में क्रुद्ध) हो जाने वाले भगवान का नाम ही शिव है।
यदि आप भगवान विष्णु को मानते हैं तो विष्णु देवता की पूजा करनी चाहिए। वे हमारी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस प्रकार आपने यह समझा कि नौकरी पाने के लिए किसी भी देवता की पूजा की जा सकती है लेकिन यह बात तब विशेष हो जाती है जब हम ज्योतिष शास्त्र की ओर बढते हैं।
नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए- इसके बारें में ज्योतिष शास्त्र अथवा हिंदू धर्मशास्त्र क्या कहते हैं। क्या शास्त्रों में नौकरी पाने के लिए किसी विशेष देवता की पूजा करने को कहा गया। आइये, अपने ज्ञान को बढाइये। 👇
इसे भी दबाएँ- शास्त्रीय कथा चित्रपट संगीत में क्या अंतर है 💚🤔
इसे भी दबाएँ- सुकन्या समृद्धि योजना के 6 बड़े नुकसान 💚🤔
ज्योतिष के अनुसार नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करें
ज्योतिष शास्त्र में नौकरी पाने के लिए देवता व ग्रह विशेष जी पूजा करने का उपाय बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की अलग अलग राशि होने के कारण उनकी अलग अलग नौकरी लगती है।
इस दृष्टि से कुंडली में कौन सा ग्रह किस भाव में है, कौन सा ग्रह नीच है, कौन सा ग्रह नौकरी का कारक ग्रह है- आदि बातों को समझकर नौकरी के लिए विशेष ग्रह अथवा देवता की पूजा करने के लिए बताया जाता है।
सामान्य रूप से नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। आइये, हमारे दर्शकों द्वारा नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करें- इससे जुड़े कुछ सवाल पूछे गये हैं जो कि नीचे दिए गये हैं। यदि आपका भी कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। 👇
इसे भी दबाएँ- दो ग्रहों की शीतकालीन संक्रांति क्या होती है , रहस्य 💚🤔
नौकरी के लिए कौन सा मंत्र जपें?
हिंदू धर्म में विभिन्न मंत्रों के जाप करने से विभिन्न प्रकार के फल मिलते हैं। नौकरी पाने के लिए कौन सा मंत्र हो सकता है तो इसके लिए भी नाना प्रकार के मंत्र हैं- जैंसे कि
हिमाचलसुतानाथसंस्तुते परमेश्वरि
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।। आदि
नौकरी पाने के लिए शिवलिंग पर क्या चढायें?
नौकरी पाने के लिए जो लोग भगवान शिव की पूजा करते हों तो वे शिवलिंग पर प्रतिदिन बिल्वपत्र चढायें। दूध से अभिषेक करें। यथाशक्ति पंचामृत आदि से शिवलिंग का पूजन करें। 👇
इसे भी दबाएँ- हिंदी से संस्कृत अनुवाद करना सीखें सबसे आसान तरीका 💚🤔
नौकरी नहीं मिल रही तो क्या करें?
नौकरी न मिल रही हो तो क्या कर सकते हैं। अपने हाथ में केवल परिश्रम (मेहनत) करना है। यदि मेहनत करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही हो तो ज्योतिष परामर्श आदि अवश्य लें। हमसे ज्योतिष परामर्श लेने के लिए हमें व्हाटसप करें। लिंक इस वेबसाइट के होमपेज में है। 👇
इसे भी दबाएँ- उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण सूची UP PDF 💚🤔
नौकरी क्यों नहीं मिल रही?
नौकरी न मिलने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। आजकल की इस भागदौड भरी जिंदगी में नौकरी नहीं मिलने के हजारों कारण हैं। सबसे पहला कारण आप नौकरी के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं। इसके बाद भी यदि नौकरी न मिल रही हो तो ज्योतिष का परामर्श लें।
सरकारी नौकरी का योग कैंसे जाने?
सरकारी नौकरी का योग कैंसे बनता है- यह जानने के लिए आपको ज्योतिष शास्त्र की ओर प्रवृत्त होना चाहिए। इसके लिए आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। 👇
इसे भी दबाएँ- हनुमान चालीसा के समझ लो रहस्य, हनुमान चालीसा परिचय, पुस्तक PDF 💚
सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या उपाय करें?
सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न उपाय किए जा सकते हैं। जैंसे कि
- अपने इष्ट की पूजा करें।
- भगवान शिव की पूजा करना।
- ज्योतिष परामर्श लेना।
नौकरी प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली मंत्र
नौकरी प्राप्त करने के लिए विभिन्न मंत्र हैं जो कि अपने आप में विशिष्ट व शक्ति शाली हैं। इन मंत्रों में भगवान हनुमान व देवी मां के मंत्र भी बहुत प्रभावी माने जाते हैं। 👇
इसे भी दबाएँ- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का नक्शा कैंसे हो (PDF) 💚
नौकरी के लिए शिव पूजा
नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करना बहुत ही श्रेष्ठ बताया जाता है। भगवान शिव की पूजा करने से न केवल नौकरी बल्कि सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
राशि के अनुसार सरकारी नौकरी
ज्योतिष शास्त्र में नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए- यह बात हर एक व्यक्ति की अलग अलग राशि पर भी निर्भर करती है। किस व्यक्ति की कौन सी राशि है उस हिसाब से सामान्यतः अलग अलग नौकरी लगती हैं।
सरकारी नौकरी पाने के ज्योतिष उपाय
सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न ज्योतिष उपाय किए जा सकते हैं जिससे शीघ्र ही नौकरी लगती है। नौकरी पाने के लिए ज्योतिष उपाय जाने के लिए हमें व्हाटसप करें। 👇
इसे भी दबाएँ- सृष्टि की रचना कैंसे हुई- पढें पुरुष सूक्त PDF💚
इसे भी दबाएँ- Hindi To Sanskrit Translation( (हिंदी से संस्कृत अनुवाद सीखें) 💚
पति की नौकरी के लिए पत्नी को क्या करना चाहिए?
पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति की अच्छी नौकरी के लिए सदैव भगवान से अपने पति के लिए प्रार्थना करे। भगवान की पूजा करे। पति के लिए पत्नी की सच्चे मन से की गयी पूजा निश्चित फलदायक होती चाहिए।
आपको ये भी जरूर पसंद आ सकते हैं- क्लिक करके तो देखो, जरा 👇👇
संस्कृत में लघु कथाएँ (Short Stories In Sanskrit PDF♐ |
|
| |
संज्ञा किसे कहते हैं? संज्ञा के भेद (फटाफट दबाओ और जानो)तरीका | |
|
0 Comments
आपको यह लेख (पोस्ट) कैंसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ। SanskritExam. Com वेबसाइट शीघ्र ही आपके कमेंट का जवाब देगी। ❤